Connect with us

अपराध

7 लाख रुपए के अवैध नशीले दवा के साथ जीआरपी कैंट ने 16 तस्करों को किया गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी : वाराणसी कैन्ट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 4 से फेंसाडील नशीला दवा सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये सभी फेंसाडील नशीला दवा मालदा लेकर जाया जा रहा था वहाँ इसको 700-800 रुपया में बेची जाती है. इनके पास से करीब 3355 बोतल 100 ग्राम वाला बरामद किया गया. जिसकी कीमत 7 लाख रुपया के आसपास बताई जा रही है.

ड्रग्स अधिकारी नागेश के अनुसार सूचना मिली की वाराणसी जंक्शन के प्लेटफार्म नं० 4 पर लगभग 15-16 व्यक्ति पिट्ठू बैग मे नशीला दवा फेन्साडील लिए हुए है, जो पशंच्मी छोर पर खड़े है, जिसकी सूचना जीआरपी इंस्पेक्टर कैन्ट को दी गई. जीआरपी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 16 व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनके पिट्ठू बैग से 3355 बोतल फेन्साडील नशीला दवा बरामद हुआ है.

जब पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछा गया तो उन सब ने बताया की मेरा नाम कय्यूम पुत्र साजिद निवासी जदपुर थाना कलेचर जिला माल्दह पं ० बंगाल उम्र करीब 38 वर्ष, शहिद अफरीदी पुत्र कैयम शेख निवासी जदूपुर थाना कलेचर जिला माल्दह पं ० बंगाल उम्र 19 वर्ष, रहमतुल्ला पुत्र अरशद अली निवासी सुजापुर थाना कलेचर जिला माल्दह पं ० बंगाल उम्र करीब 25 वर्ष, अब्दल कलाम पुत्र हमीत नि ० सराई गोवरधन चेतगंज वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष, हसीमुद्दीन मोमीन पुत्र हबीबुद्दीन मोमीन नि ० जदीपुर थाना कलेचर जिला माल्दह पं ० बंगाल उम्र करीब 22 वर्ष , डालिम शेख पुत्र जहानगीर नि ० ग्राम महताबपुर दौसात बीभी जिला माल्दह पं ० बंगाल उम्र करीब 18 वर्ष, अब्दुल राजू पुत्र आमुसुद्दीन सेख नि ० क्लेचल जिला माल्दह पं ० बंगाल उम्र करीब 22 वर्ष , अनवर शेख पुत्र मोजिबुर शेख नि ० ग्राम मोहब्बतपुर थाना कलिया चक जिला माल्दह पं ० बंगाल उम्र करीब 31 वर्ष, जाशु शेख पुत्र लियाकत शेख नि० ग्राम पोसाभगनी, हनपुर जिला माल्दह पं 0 बंगाल उम्र करीब 21 वर्ष , कौसर सेख पुत्र काईफुल सेख नि० ग्राम मोहम्मदपुर थाना कलियाचर जिला माल्दह पं 0 बंगाल उम्र करीब 19 वर्ष, असादुल सेख पुत्र नूहू शेख नि ० ग्राम कृष्णापुर मदारी टोला माल्दाह पं ० बंगाल उम्र करीब 22 वर्ष , सकीब अली पुत्र मोनसुर अली नि ० कालीचूक जामईपारा जिला माल्दह पं ० बंगाल उम्र 22 वर्ष, अब्दुल मालिक पुत्र नजसल सेख नि ० मोहब्बदपुर थाना कालेचर जिला माल्दह पं ० बंगाल उम्र 25 वर्ष, मो ० शेख पुत्र नुहुसेख नि० कृष्णोपुर मदारी टोला थाना कलेचर जिला माल्दह उम्र 16 वर्ष , आलमगीर हक पुत्र मुरखुल हक नि ० मोहब्बदपुर थाना कलेचर जिला माल्दह पं ० बंगाल उम्र 42 वर्ष तथा सोलहवे व्यक्ति ने अपना नाम दिपाकर दास पुत्र विश्वनाथ दास नि० किलया चक • गोसाई कालोनी जिला माल्दह पं० बंगाल उम्र 23 वर्ष बताया है. जीआरपी पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है.

3355 सीसी फैन्साडिल सीरफ बरामद हुआ. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रू0 है.

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page