अपराध
50 हजार का इनामिया लुधियाना से गिरफ्तार, एसटीएफ वाराणसी को मिली बड़ी सफलता
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने 8 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामिया बदमाश रमेश यादव को लुधियाना के मेहरवान थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त रमेश यादव 2016 में मऊ के मधुबन इलाके से पेट्रोल पंप कर्मी से हुई लूट मामले में फरार चल रहा था।इस लूटकांड में उसके दोस्त विनोद चौबे का नाम आया था जिसे पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल रमेश यादव को ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाया जा रहा है।
सीओ शैलेश प्रताप सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, यूपी (वाराणसी) एसटीएफ बीते कई दिनों से फरार अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। इसी क्रम में निरीक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम सर्विलांस और अन्य माध्यमों से फरार अपराधियों की तलाश में लगी थी।
इसी दौरान हमें साल 2016 में मऊ के मधुबन थानाक्षेत्र में पेट्रोल पंप कर्मी से हुई लूट के अभियुक्त 50 हजार के इनामी रमेश यादव की लोकेशन लुधियाना में मिली। इस सूचना को पुख्ता करते हुए वाराणसी फिल्ड इकाई के सब इंस्पेक्टर शहजादा खां के नेतृत्व में एक टीम लुधियाना भेजी गई। यहां सर्विलांस और मुखबिरों सहायता से रमेश यादव निवासी शाहपुर जिगनिया थाना बेलघाट गोरखपुर की लोकेशन ट्रेस की जाने लगी।
इसी दौरान सूचना मिली अभियुक्त जीडीएस कान्वेंट स्कूल मेहरवान, थाना मेहरवान लुधियाना के पास मौजूद है। इस पर हमने तत्काल दबिश देकर 24 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कागजी कार्रवाई करने के बाद अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड के बाद वाराणसी लाया जाएगा।