वाराणसी
33वीं उत्तर प्रदेश मास्टर्स अथलेटिक्स प्रतियोगिता 4 जनवरी से
वाराणसी। स्वर्गीय रणंजय सिंह की स्मृति में वाराणसी मास्टर्स अथलेटिक्स असोसिएशन द्वारा 4 और 5 जनवरी को उदय प्रताप कॉलेज में 33वीं उत्तर प्रदेश मास्टर्स अथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष और महिलाओं के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता में 100 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी भी शामिल होंगे।
इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से लगभग 300 एथलीट्स भाग लेंगे। इसमें विभिन्न इवेंट्स जैसे दौड़, कूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी अगले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होंगे जो कि 4 से 9 मार्च तक बेंगलुरु में आयोजित होगी।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एथलीट्स को एशियाई मास्टर्स अथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल करेंगे। उद्घाटन समारोह 4 जनवरी को सुबह 10 बजे होगा, जबकि समापन 5 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे महापौर अशोक तिवारी द्वारा किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में इस अवसर पर सुभाष यादव और सेवा भारती के प्रांतीय अध्यक्ष राहुल सिंह भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी गुरुवार को पराड़कर स्मृति भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वाराणसी मास्टर्स अथलेटिक्स के अध्यक्ष एसके सिंह, संगठन के अध्यक्ष विनय सिंह (अंतरराष्ट्रीय एथलीट), सचिव दिनेश जायसवाल (नेशनल कोच), वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलू मिश्रा (अंतरराष्ट्रीय एथलीट) और कोषाध्यक्ष अनुराग सिंह ने दी।
