अपराध
300 करोड़ की प्रॉपर्टी के लिए अफसर बहू ने ससुर को लगाया ठिकाने
महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने पिछले महीने एक्सीडेंट में हुई बुजुर्ग की मौत के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग की मौत एक हादसा नहीं थी बल्कि एक सुनियोजित हत्या थी। पुलिस ने बुजुर्ग की बहू को मर्डर की साजिश रचने के लिए गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि, 22 मई 2024 के दिन नागपुर के अजनी इलाके में एक एक्सीडेंट में 82 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि बहू ने अपने ससुर की प्रॉपर्टी को हासिल करने के हिट एंड रन की साजिश रची थी। इसी के तहत ससुर की गैर इरादतन हत्या कर दी गई।

पुलिस ने अपने खुलासे में मृतक बुजुर्ग की बहू को मुख्य आरोपी बताया है। बहू टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट सहायक निदेशक है। हिट एंड रन का शिकार हुए बुजुर्ग की पहचान तब पुरुषोतम पुत्तेवार के तौर पर हुई थी। पुलिस ससुर की हत्या की साजिश रचने वाली बहू को गिरफ्तार कर लिया है।
