अपराध
SBI बैंक से 3 बदमाशों ने 44 सेकंड में लूटे 5.23 लाख रुपए,
राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में दिनदहाड़े बैंक लूटी गई है। तीन बदमाशों ने हथियार दिखाकर महज 44 सेकंड में बैंक से पांच लाख 23 हजार रुपए लूटे हैं। पूरी वारदात के सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहे हैं। उनके आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वारदात जिले के समदड़ी इलाके के खण्डप स्थित एसबीआई बैंक में सोमवार अपराह्न को हुई है। मौके पर पहुंचकर जायजा लिया गया है।
तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सोमवार अपराह्न 3 बजकर 35 मिनट के आस-पास तीन बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और बाइक खड़ी करके सीधे बैंक में घुसे। दो बदमाशों के हाथ में पिस्टल थी। उस वक्त बैंक में ग्राहक भी थे।
पिस्टल दिखाकर एक लाइन में खड़ा कर दिया
बदमाशों ने बैंक में घुसकर ग्राहकों व बैंक स्टाफ को पिस्टल दिखाकर एक लाइन में खड़ा कर दिया और फिर तीसरे बदमाश ने कैश काउंटर पर बैग में रुपए डाल लिए, जो पांच लाख से ज्यादा था।पूरे जिले में तुरंत नाकाबंदी की गयी है|
महज 44 सेकंड में वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से भाग गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पूरे जिले में तुरंत नाकाबंदी भी करवाई गई, मगर बदमाशों का सुराग नहीं लगा। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर उनकी पहचान करवाने में जुटी है। बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे।