मनोरंजन
23वें भारतीय टेलीविजन अकादमी अवॉर्ड्स का कल शाम 7:30 बजे स्टार प्लस पर होगा टेलिकास्ट

इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवॉर्ड्स (आईटीए) का प्रसारण 31दिसंबर को शाम 7.30 बजे से स्टार प्लस पर किया जाएगा।इस कार्यक्रम का आयोजन 10दिसंबर को किया गया था। इस इवेंट में रूपाली गांगुली, हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़, सायली सालुंखे, विशाल आदित्य सिंह, शालीन भनोट, भाविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा, विजयेंद्र कुमेरिया, हिमांशी पाराशर, सायली सालुंखे, नवनीत मलिक, खुशी दुबे जैसी टेलीविजन हस्तियां के साथ बॉलीवुड स्टार्स ऋतिक रोशन, रानी मुखर्जी, भूमि पेडनेकर, विजय वर्मा, शोभिता धूलिपाला संग मनोरंजन जगत के कई और सेलिब्रिटीज शामिल हुए।

स्टार प्लस के शो अनुपमा की रूपाली गांगुली उर्फ अनुपमा ने साझा किया, “मैं 23वें आईटीए अवार्ड्स के लिए बहुत उत्साहित हूं, यह आईटीए के साथ मेरा तीसरा जुड़ाव है और एक बार फिर मंच पर परफॉर्म कर रही हूं। मैं अतरंगी रे के गीत- चाका चक पर परफॉर्म कर रही हूं। आशा है कि आप इसे देखेंगे और इसकी सराहना करेंगे। आज के चमकदार नाइट की भव्यता और असाधारणता को देखने के लिए तैयार हो जाइए!”
ये अवॉर्ड्स 31 दिसंबर को शाम 7.30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होंगे।