वाराणसी
20 वर्षों बाद पितकुंड वार्ड नंबर-86 में चल पड़ा विकास का पहिया
वाराणसी। शहर दक्षिणी के लोकप्रिय विधायक पूर्व राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी के मार्गदर्शन एवं महापौर अशोक तिवारी के कर कमलों द्वारा वार्ड के भवन संख्या सी (13/261 से 262 लम्बाई 60 मी.), भवन संख्या (सी 1/62 से 67 तक लम्बाई 50 मी.) एवं भवन संख्या (सी 2/86 आर से 100 तक लम्बाई 80 मीटर) तक नये सीवर लाइन डालने का कार्य का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सम्मानित पार्षदगण एवं क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।



Continue Reading
