वाराणसी
20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कला शिविर में सिरेमिक कला का प्रशिक्षण
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: ललित कला अकादमी लखनऊ एवं ललित कला विभाग के तत्वाधान में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कला शिविर में गुरुवार 15 जून 2023 को विभाग के सभागार में सिरेमिक कला का प्रशिक्षण दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरेमिक के प्रसिद्ध कलाकार रातें द्र विश्वकर्मा एवं सुचिता सिंह ने ग्रीष्मकालीन कला शिविर में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सिरेमिक कला मे मिट्टी के खिलौने,पॉट,मुखौटा एवं घर के साज-सज्जा आदि के सामग्री बनाकर सिखाया। छात्र-छात्राओं में नई तरह की विधा (सिरेमिक) देखकर उत्साहित दिखे। कार्यशाला में पिछले 3 दिनों तक शहर के प्रसिद्ध क्राफ्ट कलाकार श्रीधर शर्मा ने पेपर द्वारा फूल- पत्ती,कानों के झुमका,महिलाओं के लिए बेस्ट मटेरियल द्वारा साज-सज्जा के गहने बनाने का प्रशिक्षण दिया।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा ने सभी प्रशिक्षकों को माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस अवसर सर्वश्री डॉ शत्रुघ्न प्रसाद, डॉ.राम राज, दिव्यांनी राय,कृष्ण चंद्र गुप्ता, शालिनी कश्यप,नेहा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
