वाराणसी
17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की पूजा करेगी सपा

वाराणसी। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर 17 सितंबर को उत्तर प्रदेश के सभी जिला कार्यालयों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा आयोजित की जाएगी। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़’ और पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ‘विश्वकर्मा’ ने संयुक्त रूप से बताया कि वाराणसी के अर्दली बाजार स्थित सपा कार्यालय में सुबह 10 बजे शिल्प देवता भगवान विश्वकर्मा का पूजन-अर्चन किया जाएगा। इस अवसर पर सृष्टि में उनके महान योगदान को याद करते हुए एक संगोष्ठी भी आयोजित होगी।
पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय से इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है और सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को विश्वकर्मा पूजा की तैयारी के साथ कार्यक्रम की सूचना दे दी गई है।
Continue Reading