अपराध
15 हजार के दो इनामियां बदमाश गिरफ्तार
मिर्जापुर। जिले की थाना मड़िहान पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गैंगस्टर एक्ट से संबंधित दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों अपराधियों पर 15-15 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था।
मंगलवार की सुबह मड़िहान पुलिस, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इनामी बदमाश कुन्दरूफ अटारी मोड़ के पास मौजूद हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार हुए बदमाशों में धनंजय सिंह चौहान (42 वर्ष), निवासी अटारी, थाना मड़िहान और रामनिवासी उर्फ श्रीनिवास (53 वर्ष), निवासी मटिहानी, थाना मड़िहान, मिर्जापुर शामिल है।
पुलिस ने बताया कि, इन अभियुक्तों के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास (धारा 307), डकैती (धारा 394) और आयुध अधिनियम के तहत मामले शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह समेत मड़िहान थाने की पूरी पुलिस टीम शामिल थी।
