वाराणसी
15 घण्टे से ऊपर विश्वनाथ गली की लाइट रही बन्द
वाराणसी के सबसे प्रसिद्ध विश्वनाथ गली जी लाईट 15 घण्टे से ज्यादा समय तक गायब
अंडरग्राउंड फॉल्ट के कारण मंगलवार शाम 7 बजे से लाईट उड़ी
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| एक तरफ जहाँ तपती गर्मी व उमस से राहत के आसार नहीं दिख रही वहीं ऐसे मौके पर बिजली गायब रहना वह भी लंबे समय के लिए काफी पीड़ादायक प्रतीत हुआ। बात है बनारस के प्रसिद्ध विश्वनाथ गली की। मंगलवार सायं 7 बजे के आसपास यहाँ की लाईट उड़ गयी। स्थानीय जनता के अनुसार बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार फॉल्ट ढूंढने में लगे रहे। जब भी कनेक्शन जोड़ने की कोशिश करें तो तुरंत ही बड़े आवाज के साथ शॉट हो जाय। गर्मी से बेहाल लोकल जनता सड़क पर आ गयी। डेड़सी पुल बॉक्स से लगायत गुरु वृहस्पति मन्दिर ट्रांसफार्मर पर लगातार लाइनमैन कार्य करते रहे एक भी बड़ा अधिकारी रात में नहीं पहुँचा जिससे नतीजा सिफर रहा नहीं तो रात में ही लोगों के घरों में बिजली आ जाती। रात्रि करीब 2 बजे के बाद लोकेटर मशीन बुलाई गई तब भी काफी मशक्कत के बाद सिंह द्वार के नीचे अंडरग्राउंड फाल्ट जला हुआ केबिल मिला। मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक बिजली व पानी की किल्लत बनी रही। बुधवार सुबह एसडीओ व अन्य के पहुँचने के बाद काम में तेजी आयी। फिलहाल तब तक जनता को राहत मिलने के आसार कम ही दिख रहा था। मौके पर विश्वनाथ गली व्यवसायी संघ के अध्यक्ष रमेश तिवारी,भाजपा नेता पवन शुक्ला,संदीप त्रिपाठी,गणेश शंकर पाण्डेय,विमलनाथ शर्मा,संतोष झा,नीलू सेठ सहित दर्जनों स्थानीय लोग रहे।