Connect with us

वाराणसी

11 जून को काशी आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें कब और कहां है प्रोग्राम ?

Published

on

‘आभारी-काशी’ जनसभा प्रस्तावित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मत देने के लिए 11 जून को प्रस्तावित वाराणसी दौरे के मद्देनजर काशी के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताने आ रहे हैं। इस दौरान वह काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन भी करेंगे। पीएम ने गुरुवार को भाजपा के काशी क्षेत्र, जिला और महानगर अध्यक्ष और विधायकों को इसका आश्वासन दिया था। उन्होंने काशीवासियों के प्रति आभार सभा की बात कही थी।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी का वाराणसी दौरा 11 जून को प्रस्तावित है। वह बरेका ग्राउंड में ‘आभार काशी’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में 50 हजार से भी अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। पीएम मोदी तीसरी बार काशी से जीत के बाद काशीवासियों से संवाद करेंगे और भविष्य की योजनाएं भी गिनाएंगे। इस दौरान वह बनारस में पिछले 10 सालों में हुए विकास का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत करेंगे और आगामी 5 वर्षों में किए जाने वाले विकास कार्यों से अवगत कराएंगे।

प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने के पश्चात पीएम मोदी 11 जून को काशी आएंगे और उनके काशी दौरे की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पीएम के आगमन का अभी आधिकारिक प्रोटोकॉल तो नहीं आया है लेकिन प्रारंभिक सूचना पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। ‌प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भाजपा नेता आयोजन की तैयारियों में जुट गए हैं। एसपीजी की एक टीम वाराणसी पहुंच गई है, जो शनिवार को बरेका में कार्यक्रम स्थल से लेकर पीएम के रूट का निरीक्षण करेगी। पीएम बाबतपुर से बरेका, हेलीकॉप्टर से भी जा सकते हैं। इसके अलावा सड़क मार्ग से भी जाने की संभावना से जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है।

काशी विश्वनाथ का करेंगे दर्शन, मां गंगा की आरती में होंगे शामिल –

Advertisement

पीएम मोदी के कार्यक्रम में दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन समेत एक जनसभा शामिल है। इस दौरान पीएम मोदी, काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दर्शन करने जा सकते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी की प्रस्तावित जनसभा में भीड़ के लिए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संवाद शुरू कर दिया है। वहीं शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेंगे।

कमिश्नरेट पुलिस संग CISF, ASL, और SPG ने सुरक्षा व्यवस्था पर किया मंथन –

शुक्रवार को बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के कॉन्फ्रेंस हॉल में एसपीजी के अधिकारियों ने वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस और प्रशासन के साथ ही अन्य विभागीय अफसरों के साथ अग्रिम सुरक्षा संपर्क (एएसएल) की दो घंटे तक बैठक की। प्रधानमंत्री के आगमन और प्रस्थान से लेकर नो फ्लाइंग जोन का निर्धारण किया गया। इस दौरान जब पीएम मोदी का वाराणसी आगमन होगा तब एयरपोर्ट पर पीएम के विमान के समय पर अन्य दूसरे विमानों की लैंडिग और टेकआफ नहीं होगा।

एसपीजी ने एयरपोर्ट से बाहर निकल कर प्रधानमंत्री के शहर की ओर जाने के रूट पर चर्चा की। एयरपोर्ट से लेकर शहर तक रूट का निरीक्षण किया, 11 जून के संभावित दौरे का डोजियर तैयार किया गया। प्रशासनिक अफसरों ने कहा कि एसपीजी के सुरक्षा मानकों के अनुसार एयरपोर्ट की व्यवस्था पर चर्चा हुई है। ब्लूबुक के अनुरूप सारे इंतजाम किए जाएंगे।

रिपोर्ट – शुभम कुमार सिंह

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page