Connect with us

खेल

10 विकेट की बड़ी जीत के साथ भारतीय महिला टीम फाइनल में

Published

on

एशिया कप के सेमीफाइनल में 54 गेंद बाकी रहते बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह

महिला टी20 एशिया कप 2024 का पहला सेमीफाइनल भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच दाम्बुला के रंगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेल गया। भारतीय टीम महिला एशिया कप में लगातार नौवीं बार फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में उसने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंद दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 80 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना 39 गेंद में 55 रन और शेफाली वर्मा 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारत की ओर से रेणुका सिंह और राधा यादव ने तीन-तीन विकेट झटके। राधा ने 20वां ओवर डबल विकेट मेडन डाला। इसके अलावा पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

Advertisement

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा मैच आज ही खेला जाएगा और इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी वह सीधे 28 जुलाई को फाइनल में भारतीय महिला टीम से भिड़ेगी। महिला एशिया कप 2024 का फाइनल मैच रविवार को शाम 7 बजे खेला जाएगा।

बता दें कि, भारतीय महिला क्रिकेट टीम आठवां एशिया कप खिताब जीतने के मिशन पर है। उसने चार खिताब वनडे फॉर्मेट में और तीन खिताब टी20 फॉर्मेट में जीते हैं। 2008 तक यह टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में खेला गया। वहीं, 2012 से यह टी20 प्रारूप में खेला जा रहा है। यह नौवां संस्करण है और भारत सात बार (2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016, 2022) खिताब जीत चुका है। बांग्लादेश (2018) महिला एशिया कप का खिताब जीतने वाली एकमात्र अन्य टीम है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa