मऊ
होली से पहले मऊ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस ने किया रूट मार्च
मऊ। होली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने के लिए बुधवार की शाम जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक मऊ इलामारन जी ने नगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर और भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
मिर्जाहादीपुरी से कोतवाली नगर तक संवेदनशील इलाकों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई। इस दौरान विभिन्न होलिका दहन स्थलों और जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी बाजारों, बस स्टैंड और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर रूट मार्च किया जा रहा है, जिससे आम जनता को सुरक्षा का एहसास हो। साथ ही, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
Continue Reading