Connect with us

मऊ

होली-रमजान को लेकर पीस कमेटी की बैठक, शांति बनाए रखने की अपील

Published

on

मधुबन (मऊ)। मधुबन थाना परिसर में रविवार को पुलिस उपाधीक्षक अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया और होली व रमजान के पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान पुलिस उपाधीक्षक अभय कुमार सिंह ने सभी धर्मों के लोगों से अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की।

उन्होंने चेतावनी दी कि होली के अवसर पर यदि कोई व्यक्ति शराब के नशे में माहौल खराब करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बार थाना क्षेत्र में कुल 179 स्थानों पर होलिका दहन होना है, जिसे देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने लोगों से आग्रह किया कि शुक्रवार को जुमा की नमाज और होली के रंगोत्सव को ध्यान में रखते हुए आपसी समझदारी से त्योहार मनाएं। अगर किसी बच्चे द्वारा गलती से रंग पड़ जाए, तो उसे सकारात्मक भावना से लें और शांति बनाए रखें।

बैठक में मौजूद लोगों को अफवाहों से बचने के लिए भी सतर्क किया गया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यदि कोई शरारती तत्व त्योहार में बाधा डालने की कोशिश करता है या अफवाह फैलाता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखेगी।

इस अवसर पर क्राइम इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार उपाध्याय, चौकी प्रभारी राजेश बहादुर सिंह, केके सिंह, राजेश सिंह, प्रधान रमेश यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष बब्लू ठठेरा, सभासद जितेन्द्र नाथ मल्ल, आलोक मल्ल, प्रविन्द मल्ल, प्रधान जितेन्द्र सिंह, प्रधान हरिनारायण, प्रधान राजू चौहान, रेवती रमण पांडेय, नीबूलाल, फरीद अंसारी सहित हिंदू-मुस्लिम समाज के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page