मिर्ज़ापुर
होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने दिया समरसता और सद्भाव का संदेश
मिर्जापुर। सदर तहसील अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में हर्ष और उल्लास का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि होली का पर्व समरसता, आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार सभी भेदभाव, अछूत-छूत की भावना को मिटाकर एक रंग में रंग जाने का संदेश देता है।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में समाज में फैल रही विभाजनकारी सोच को समाप्त करने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली मिलन समारोह का उद्देश्य लोगों के बीच सौहार्द्र और एकता को बढ़ावा देना है, जिससे समाज में प्रेम और सद्भाव बना रहे।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार भारती, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन द्विवेदी, राजेश शुक्ला, लाल बहादुर, संजय दुबे, पूर्व सचिव शिवलाल गुप्ता और जिला बार एसोसिएशन के उमाकांत पांडे ने भी कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता आशीष दुबे, राष्ट्रवादी मंच के आनंद अग्रवाल और राजेश सिन्हा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता समाज के लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।