चन्दौली
होली पर नहीं मिला मनरेगा कर्मियों को मानदेय
चंदौली। जनपद के सकलडीहा विकास खंड मुख्यालय पर मनरेगा के तहत कार्य करने वाले रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर और लेखा सहायक को होली के मौके पर भी मानदेय नहीं मिलने से नाराजगी और उदासी छाई रही।
104 गांवों में तैनात 60 से अधिक रोजगार सेवक, जिन्हें करीब 10 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलता है, पिछले सात माह से इसका इंतजार कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि होली से पहले मानदेय मिल जाएगा, लेकिन त्योहार बीतने के बाद भी भुगतान नहीं हुआ।
मानदेय न मिलने से रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भवेश त्रिपाठी, अभिनव पांडेय, विशाल, समीर गुप्ता सहित अन्य मनरेगा कर्मियों ने प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने जल्द से जल्द मानदेय भुगतान की मांग की है।
मनरेगा कर्मियों का कहना है कि मानदेय न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है और त्योहार की खुशियां भी फीकी पड़ गईं। अब वे जल्द से जल्द बकाया भुगतान की उम्मीद लगाए बैठे हैं।