मऊ
होली के दिन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नौ लोगों का चालान

मधुबन (मऊ)। होली के दिन थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुए विवादों के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नौ लोगों को शांतिभंग की धारा में चालान किया।
पुलिस की सख्त निगरानी के चलते अशांति फैलाने के आरोप में खैरानासिर के कृष्णा पांडेय, फतहपुर तालचवर के राहुल चौहान, बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के विराट यादव, सौंदी के अरविंद यादव, दुबारी पचईपट्टी के शिवम सिंह, दुबारी शिवमन्दिर के आयुष चौधरी, साहिल गोंड, तालरतोय के अमित चौहान और निखिल कुमार को गिरफ्तार किया गया। सभी को शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया गया।
Continue Reading