Connect with us

चन्दौली

होली की पूर्व संध्या पर नगर सहित जनपद के बाजार रहे गुलजार

Published

on

चंदौली (जयदेश)। रंगो का पर्व होली को लेकर गुरूवार को जनपद सहित नगर के बाजार गुलजार रहे। इस दौरान लोगों ने नये-नये कपड़े, पटाखे, रंग बिरंगी पिचकारी व खाद्य सामग्री की खरीदारी की। बताते चलें कि होलिका पर्व पर गुरूवार को नगर सहित जनपद के बाजार में रौनक रही। नगर पंचायत में अस्थाई व स्थाई रूप से पटाखे, पिचकारी, रंग आदि की दुकाने सजाई गई थी। वहीं रेडिमेड गारमेंटस सहित किराना सामग्री की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगी रही।

वहीं गृहणियां अपने-अपने घरों की साफ सफाई के साथ ही विभिन्न प्रकार के पकवान बनाने में मशगुल रही। हालाकि पूर्व वर्ष की अपेक्षा इस बार बाजार में खरीदारों की संख्या कम रही। लोगों का कहना था कि महंगाई के कारण लोगों की जेब खाली है। रोजगार व आमदनी का स्रोत नही होने के कारण होली के महापर्व पर लोग सिर्फ औपचारिकता पूरी करते नजर आए। इससे दुकानदारों में भी मायूसी छाई रही।

सुरक्षा की दृष्टि से एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर जगह-जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती गई थी। शुक्रवार को जनपद में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही दोपहर बाद मुस्लिम बंधुओं द्वारा जुमे की नमाज अदा की जाएगी। पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन गंभीर बना है। साथ ही लोगों से आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की जा रही है। देर रात्रि के शुभ मुर्हत में होलिका दहन किया जाएगा। होली के पर्व को लेकर बच्चों व युवाओं में खासा उत्साह रहा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page