वाराणसी
होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, दो रशियन युवतियां खिड़की से कूदकर फरार, चार हिरासत में
वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के छावनी इलाके में स्थित होटल शरीन इन टाउन सिटी में बुधवार दोपहर पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान होटल के अलग-अलग कमरों से चार युवतियों को हिरासत में लिया गया। वहीं, पुलिस की कार्रवाई के दौरान दो रशियन युवतियां खिड़की से कूदकर फरार हो गईं।
मौके से बरामद आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ ही होटल के सीसीटीवी फुटेज और रजिस्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वहीं होटल संचालक, मैनेजर सहित तीन लोगों के खिलाफ कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि होटल ओयो के साथ टाईअप कर संचालित किया जा रहा था।
पुलिस की संयुक्त टीम ने मारा छापा
डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार के निर्देशन में एडीसीपी नीतू, एसीपी कैंट नितिन तनेजा और कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा की टीम ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। सूचना के अनुसार, होटल में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था और विदेशी युवतियों को भी बुलाया जाता था।
पुलिस के पहुंचते ही रशियन युवतियों ने अपने कमरे में खुद को बंद कर लिया। दबाव बढ़ने पर दोनों ने पीछे की खिड़की से छलांग लगाकर फरार हो गईं। उनके भागने की पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिया है।
चार युवतियां हिरासत में
छापेमारी के दौरान पश्चिम बंगाल की तीन और शहर की एक युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया। होटल संचालक और मैनेजर मौके से भाग निकले। पुलिस ने बताया कि होटल के रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। हिरासत में ली गई युवतियों से पूछताछ जारी है, ताकि पूरे गिरोह का खुलासा हो सके।
पकड़ी गईं चारों युवतियों ने पुलिस को बताया कि वे एजेंट के माध्यम से बुकिंग पर वाराणसी आई थीं। होटल की गाड़ी ने उन्हें रेलवे स्टेशन से रिसीव किया गया था। सभी को देव दीपावली तक वाराणसी में रहना था। 2 नवंबर को कुछ विदेशी युवतियां और आने वाली थीं। जांच में यह सामने आया है कि होटल में देसी और विदेशी ग्राहकों के लिए मांग पर युवतियां बुलाने का नेटवर्क संचालित था। ग्राहक ऑनलाइन बुकिंग करते थे और लगभग 70 प्रतिशत भुगतान एडवांस में किया जाता था।
संपर्क सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब होटल के नेटवर्क और विदेशी युवतियों की एंट्री से जुड़े तथ्यों की जांच कर रही है।इस मामले में होटल संचालक और मैनेजर के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
