चन्दौली
हैंडपंप मरम्मत में घोटाले का आरोप, ग्राम प्रधान-सचिव पर उठी उंगलियां

पेयजल संकट से जूझ रही बियार और हरिजन बस्ती, एक किलोमीटर दूर से ला रहे पानी
नौगढ़ (चंदौली)। पिपराही गांव की बियार और हरिजन बस्ती में लगा सरकारी हैंडपंप करीब एक महीने से खराब होने के कारण पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इससे आक्रोशित बियार बस्तीवासियों ने रविवार को खराब हैंडपंप के समीप प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। हैंडपंप खराब होने से बस्तीवासियों को काफी दूर से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है।
आरोप है कि कई बार ग्राम प्रधान और सचिव से हैंडपंप की मरम्मत कराने के लिए कहा गया, लेकिन हर बार टालमटोल किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता राम जियावन सिंह एडवोकेट ने उच्चाधिकारियों को गांव की इस गंभीर समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की है।
पिपराही गांव की बियार और हरिजन बस्ती में लगभग चार सौ की आबादी है, जहां शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आधा दर्जन सरकारी हैंडपंप लगाए गए हैं। बस्तीवासियों का कहना है कि हैंडपंप खराब होने पर उन्हें जनसहयोग से मरम्मत कार्य कराना पड़ता है, जबकि ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से वर्ष में कई बार कागजों पर हैंडपंप की मरम्मत कराकर सरकारी धन निकाल लिया जाता है।
बस्तीवासियों को 500 मीटर से लेकर 1 किलोमीटर दूर तक जाकर गांव से पानी लाना पड़ता है, जिससे न सिर्फ प्यास बुझाई जाती है बल्कि अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति भी करनी पड़ती है। खंड विकास अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पिपराही गांव की बियार और हरिजन बस्ती में व्याप्त समस्या को जल्द ही सुलझाया जाएगा।