अपराध
हेड कांस्टेबल से इस बात पर भिड़ गया ट्रैक्टर चालक
रिपोर्ट – गणपत राय
चंदौली जिले में सदर कोतवाली में तैनात एक हेड कांस्टेबल और होमगार्ड के साथ बालू से भरे बोगा को रोककर उन सभी से पैसे की मांग करने लगे। उधर बोगा चालक थानों पर बकायदे एक मुश्त धनराशि महीना देने की बात कहते हुए पैसा देने का विरोध करने लगे। इस पर हेड कांस्टेबल ने बोगा चालको को गाली देते हुए गाड़ी से नीचे खींच लिया।

उधर मनबढ़ चालक ने वर्दी में पुलिस कर्मी के होने के बाद भी उनसे उलझ गया। यहां तक कि पुलिस कर्मी का कॉलर तक पकड़ लिया। उतना ही नही पास में रखा ईंट भी मारने के लिए उठा लिया। हालांकि ईंट से तो नही लेकिन दोनों पक्षों से लात-घूसे जमकर चला। लेकिन इसके बाद भी पुलिसकर्मी द्वारा कोई कार्यवाही के लिए तहरीर नहीं दिया गया। इस घटना का वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस बाबत एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने बताया सीओ सदर को मामले की जांच सौंप दी गई। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
