Connect with us

मिर्ज़ापुर

हेड कांस्टेबल समेत तीन की मौत

Published

on

मिर्जापुर में सोमवार का दिन तीन दर्दनाक रेल हादसों के नाम रहा। इन दुर्घटनाओं ने जिले को झकझोर कर रख दिया। पहली घटना में नारायणपुर पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल दीपक सिंह की मौत हो गई। 39 वर्षीय दीपक सिंह छानबे में आयोजित एक VIP कार्यक्रम की ड्यूटी के लिए विंध्याचल जा रहे थे। सगरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरने के कारण उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। दीपक गाजीपुर जिले के युवराजपुर गांव के रहने वाले थे और उनका परिवार वाराणसी में रहता है।

दूसरी घटना मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर घटी, जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने सियालदह सुपरफास्ट एक्सप्रेस के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

तीसरी दुर्घटना संघमित्रा एक्सप्रेस में रात करीब 2 बजे हुई, जिसमें बिहार के पूर्वी चंपारण के प्रेम कुमार साहनी की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह अपने भाई के साथ बेंगलुरु से दानापुर जा रहे थे। हादसा डगमगपुर के पास हुआ। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसों से प्रभावित परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa