Connect with us

वाराणसी

हिरामनपुर में 15 नवंबर तक लग जाएंगी नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें

Published

on

अमृत 2.0 योजना के तहत पेयजल और सीवर लाइन बिछाने का भी प्रस्ताव तैयार

वाराणसी। सारनाथ जोन के अंतर्गत आने वाले हिरामनपुर (संदहा) क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि स्थानीय पार्षद कोटा के तहत नई एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाने का कार्य 15 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पेयजल एवं सीवर लाइन बिछाने के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत प्रस्ताव तैयार कर उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा शासन को भेजा गया है। स्वीकृति और धन आवंटन के बाद संबंधित कार्य आरंभ कराया जाएगा। वहीं, संदहा वार्ड में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए प्रस्तावित छह हैंडपंपों का रिबोर कार्य पूरा हो चुका है।

अपर नगर आयुक्त ने आगे बताया कि ग्राम हिरामनपुर, परगना शिवपुर, तहसील सदर के अंतर्गत दर्ज तालाब भूमि (आ.सं. 36 व 268) वर्तमान में घनी आबादी के बीच खाली पड़ी है। हालांकि स्थानीय निवासियों और अतिक्रमणकारियों द्वारा तालाब में कूड़ा, मलबा व गंदा पानी डालने की शिकायतें मिली हैं।

तालाब के किनारों की सफाई करा दी गई है, जबकि गहरे भाग में फैली जलकुंभी और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि तालाब की सफाई के लिए 9.50 लाख रुपये और रोड निर्माण के लिए 27.65 लाख रुपये का आकलन तैयार किया गया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page