वाराणसी
हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में पराड़कर जी के योगदान से नयी पीढ़ी को अवगत कराना जरूरी
काशी पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के विचार
वाराणसी। प्रख्यात संपादकाचार्य बाबूराव विष्णु पराड़कर के हिंदी पत्रकारिता क्षेत्र में ऐतिहासिक योगदान की स्मृति को अक्षुण्ण बनाये रखने और नई पीढ़ी को इससे अवगत कराने की आवश्यकता है। इस दिशा में किये जाने वाले प्रयास को आगे बढ़ाने में हर स्तर पर महाराष्ट्र का पूर्ण सहयोग रहेगा। गुरुवार को काशी पत्रकार संघ के प्रतिनिधिमंडल से शिष्टाचार भेंट में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फड़नवीस ने उक्त विचार व्यक्त किये। होटल गेटवे ताज में इस भेंट के दौरान संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह महामंत्री डॉ. अत्रि भारद्वाज कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष प्रो. राममोहन पाठक एवं पूर्व कार्य समिति के सदस्य अमित शर्मा ने माला पहनाकर, श्री उत्तरीय एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर श्री फड़नवीस का स्वागत किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह, पिंडरा के विधायक डॉ. अवधेश सिंह भी मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने आश्वासन दिया कि महाराष्ट्र के सिंधु दुर्ग जिले के पराड़ गांव स्थित सम्पादकाचार्य बाबू राव विष्णु पराड़कर की जन्म स्थली पर शीघ्र ही भव्य स्मारक का निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनने पर वाराणसी स्थित पराड़कर स्मृति भवन का भी कायाकल्प किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि महाराष्ट्र की पिछली भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फड़नवीस ने पराड़ में लगभग पाँच करोड़ की लागत से भव्य स्मारक बनाने की घोषणा की थी, लेकिन कोविड तथा महाराष्ट्र में अचानक सत्ता परिवर्तन के कारण यह परियोजना लंबित है। काशी पत्रकार संघ एवं मुंबई प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने दो वर्ष पूर्व काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रो. राम मोहन पाठक के नेतृत्व में देवेंद्र फड़नवीस से उनके आवास पर मुलाकात की थी।