पूर्वांचल
हिंसात्मक घटनाओं से डरें नहीं, डटकर करें सामना

रिपोर्ट - अब्दुल वाहिद
भदोही। संकल्प एचई डब्ल्यू अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल चकजुड़ावन औराई की छात्राओं को महिला विभाग ने जागरूक किया। बाल संरक्षण अधिकारी मीना गुप्ता, वन स्टॉप सेंटर की टीम ने महिला केंद्रित विधान सप्ताह 06 की थीम के तहत छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला जिसमे योजना की बढ़ाई गई धनराशि 25000 के बारे में एवं स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही वन स्टाप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली एवं वहां प्राप्त होने वाली सेवाएं जैसे 18 वर्ष से कम उम्र के बालक-बालिकाओं के साथ हों रही यौन हिंसा से बचने व उनकी शिकायत करने,अपनी बात खुलकर रखने, बारे अधिकारों के प्रति आगाह कराया।
हेल्प लाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112, 102, 108, 1076 की जानकारी देकर दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा, बाल श्रम को रोकने पर बल दिया। अधिकारियों ने कहा कि हिंसात्मक घटनाओं से डरें नहीं बल्कि डटकर सामना करने से समाज का आत्मबल मिलता है जो उक्त कृत्य के जिम्मेदार बनते हैं उनको दंड प्रक्रिया से गुजरना ही पड़ेगा। छात्राओं ने संकल्प लेकर अपनी रक्षा के साथ दूसरी बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना प्राथमिकता दोहराई।