Connect with us

गाजीपुर

हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परीक्षा समिति की बैठक संपन्न

Published

on

जमानियां (गाजीपुर) जयदेश। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा के पहले परीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में केन्द्राध्यक्ष प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान, प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के निर्देशानुसार, परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षार्थियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, बैग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या किसी भी प्रकार की अनाधिकृत सामग्री लाना पूरी तरह से निषिद्ध होगा।

कला संकाय प्रमुख डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि महाविद्यालय में सोमवार से सेमेस्टर परीक्षा शुरू हो रही है, जिसमें लगभग तीन हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार की किताब, नोट्स, बैग या अन्य सामग्री को परीक्षा कक्ष में लाने की अनुमति नहीं है। केवल आवश्यक सामग्री (जैसे प्रवेश पत्र, पेन, पेंसिल आदि) को पारदर्शी पाउच में लाने की अनुमति होगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई परीक्षार्थी इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ विश्वविद्यालय के नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें परीक्षा रद्द करना या अनुशासनात्मक कार्रवाई शामिल हो सकती है।

Advertisement

प्राचार्य प्रो. श्रीनिवास सिंह ने इस अवसर पर सभी शिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें परीक्षा केंद्र पर नियमों का पालन करने की अपील की।

इस बैठक में महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी प्रो. अरुण कुमार, कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी, सत्यप्रकाश सिंह, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa