गाजीपुर
हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनी जलालाबाद मोहर्रम

गाजीपुर। जिले के जलालाबाद गांव में मोहर्रम का पर्व इस वर्ष भी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बना। आशूरा के दिन कर्बला की शहादत की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ हिंदू समाज के लोगों ने भी श्रद्धा और सम्मान के साथ भाग लिया। सदर विधायक जय किशन साहू ने कहा कि जलालाबाद की मिट्टी में मोहब्बत घुली है। यहां हर बच्चा एकता की मिसाल पेश करता है। उन्होंने रामलीला में कैकेयी का किरदार निभाने वाले मोती टेलर और मोहर्रम कार्यक्रम में सक्रिय रामअवध कुशवाहा का विशेष उल्लेख किया।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल कुमार पांडेय ने भी यहां की गंगा-जमुनी तहज़ीब की तारीफ करते हुए कहा कि मुस्लिम समुदाय के गुड्डू अंसारी रामलीला कमेटी के सक्रिय सदस्य हैं और तन-मन-धन से सहयोग करते हैं। कार्यक्रम में अंजुमन उस्मानिया स्पोर्टिंग क्लब और अंजुमन हुसैनिया स्पोर्टिंग क्लब के युवाओं ने करतब दिखाए, जिन्हें देखने भारी भीड़ जुटी।
इस अवसर पर अनिल कुमार पांडेय, पप्पू चौहान, उत्कर्ष पांडेय, जावेद आलम, हिमांशु मोर्य, प्रमोद वर्मा, राणा प्रताप सिंह, गुड्डू अंसारी, पप्पू अंसारी, मेहंदी हसन, बीरबल अंसारी, इस्तेकर अंसारी, इकबाल अंसारी, डॉ. अब्दुलरब समेत अनेक लोग मौजूद रहे।