चन्दौली
हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सड़क पर उतरे संगठन, बांग्लादेश का पुतला दहन कर की नारेबाजी
चंदौली। नगर पंचायत स्थित श्री राम जानकी श्रीमती मंदिर से विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की ओर से गुरुवार को बांग्लादेश के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला गया। हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अमानवीय व्यवहार व अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की। श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर परिसर से जुलूस निकालकर नगर भ्रमण करते हुए सदर तहसील के समीप पहुँचे, जहाँ बांग्लादेश का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की गई।
विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री नीतीश ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार को बंद किया जाए। भारत सरकार बांग्लादेश पर कड़ी कार्रवाई करते हुए हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि भारत में संचालित हो रहे अवैध मदरसों व मस्जिदों के भीतर आतंकवादी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।
बजरंग दल के जिला संयोजक प्रिंस ने कहा कि बांग्लादेश में मानवता को शर्मशार करने वाली घटनाएँ घटित हो रही हैं। आए दिन अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
विहिप के जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिहादी मानसिकता के लोग लगातार हिंदुओं के ऊपर अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं। विगत दिनों बांग्लादेश में दीपेश दास को जिंदा जलाया गया, लेकिन इस पर किसी भी अन्य राजनीतिक दल के लोगों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि भारत में भी जिहादी मानसिकता के लोग रहते हैं। सरकार ऐसे लोगों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएँ।
इस मौके पर आरोग्य भारती के डॉक्टर शशिकांत मिश्रा, जिला गौ रक्षा विभाग के अम्बरीष, शिवम, अभिषेक, संतोष तिवारी, बच्चा बाबू अग्रहरि, अमन सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग मौजूद रहे।
