Connect with us

मिर्ज़ापुर

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर विंध्य इंडियन पत्रकार प्रेस क्लब का ऐतिहासिक समारोह, पत्रकारिता के दायित्वों पर हुई सार्थक चर्चा

Published

on

मिर्जापुर। हिंदी पत्रकारिता दिवस 2025 के अवसर पर विंध्य इंडियन पत्रकार प्रेस क्लब (ट्रस्ट) ने बाजीराव कटरा स्थित होटल कृष्णा पैलेस में एक भव्य और ऐतिहासिक समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पत्रकारिता के गौरवशाली इतिहास, वर्तमान चुनौतियों और सामाजिक दायित्वों पर गहन चर्चा हुई, जिसने उपस्थित सभी पत्रकारों को प्रेरित किया। समारोह की शुरुआत आचार्य अगस्त द्विवेदी और श्रवण वेद पाठशाला के बटुकों के मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिससे कार्यक्रम को आध्यात्मिक वातावरण मिला।

मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश अरविंद मिश्रा ने पत्रकारिता को एक चुनौतीपूर्ण और जिम्मेदारी भरा पेशा बताते हुए पत्रकारों के समाज में योगदान की सराहना की और उनसे निष्पक्षता व नैतिकता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने मां विंध्यवासिनी और मां गंगा की पावन धरती का उल्लेख करते हुए कहा कि पत्रकारों की पैनी नजर सामाजिक समस्याओं को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जिससे जनप्रतिनिधियों को मुद्दों का समाधान करने में मदद मिलती है। उन्होंने पत्रकारों को समाज का दर्पण बताते हुए उनकी भूमिका को अपरिहार्य बताया।

संगठन के संरक्षक और वरिष्ठ पत्रकार शलिल पांडेय ने नारद को प्रथम पत्रकार के रूप में याद करते हुए आधुनिक पत्रकारिता की सुपरफास्ट खबरों की प्रवृत्ति पर चिंता जताई और कहा कि जल्दबाजी में खबरें प्रसारित करने से अर्थ का अनर्थ हो जाता है, जिससे पत्रकारिता की विश्वसनीयता प्रभावित होती है। उन्होंने संतुलित और तथ्यपरक रिपोर्टिंग पर जोर दिया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार दुबे और वरिष्ठ पत्रकार भोला साहू ने भी पत्रकारिता की भूमिका और उसके सामने मौजूद चुनौतियों पर अपने विचार रखे।

समारोह में संगठन के अध्यक्ष राजेश भाई पटेल और शलिल पांडेय ने रोहित गुरु त्रिपाठी को मिर्जापुर जिला कार्यकारिणी का जिलाध्यक्ष नियुक्त करते हुए मनोनयन पत्र सौंपा, जिस पर त्रिपाठी ने इस दायित्व को निष्ठापूर्वक निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन कु. रक्षा उमर और दीपक त्रिपाठी ने किया, जिनकी कुशल प्रस्तुति ने समारोह को और आकर्षक बना दिया। लोकगीत गायक अमित दुबे के मधुर गीतों ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

इस अवसर पर पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मंगलापति द्विवेदी, कोषाध्यक्ष रविंद्र जायसवाल, गुफरान अहमद, सुमित अग्रवाल, सशिन यादव, सीए रवि कटारे, डॉ. एस.के. द्विवेदी, प्रवीण दुबे, अमित अहूजा, अजय मोदनवाल, सुजीत वर्मा, अमरनाथ सेठ, धनश्याम ओझा, हर्ष गुप्ता, वसी रिजवी, विजय पांडेय, बसंत गुप्ता, सूरज दुबे, सरिता सिंह, सतीश सिंह, अंबुज द्विवेदी, पवन पांडे, शिवम मालवीय, सुनीता चौधरी समेत जनपद के सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे। यह समारोह हिंदी पत्रकारिता के गौरव को बढ़ाने, पत्रकारों में एकजुटता को प्रोत्साहित करने और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को रेखांकित करने में पूर्णतः सफल रहा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page