दुनिया
हाफिज सईद को लेकर संशय की स्थिति
भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की मीडिया असमंजस की स्थिति में
भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों में शामिल हाफिज सईद की हालत फिलहाल बेहद नाजुक है। ऐसा दावा है कि वह लाहौर (पाकिस्तान) के मेयो अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है, जहां वह जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

सूत्रों की मानें तो, ऐसा दावा किया जा रहा है कि हाफिज सईद को अज्ञात लोगों ने खाने में जहर दे दिया है। खाने के कुछ देर बाद उसे खून की उल्टी हुई। हालत बिगड़ने पर उसे लाहौर के मेयो अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है। सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर हाफिज सईद ट्रेंड कर रहा है। हालांकि अभी तक इस खबर की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
आपको बता दें कि, हाफिज सईद पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सरगना है। इसके अलावा जमात-उत-दावा का भी नेता है।हाफिज सईद को जहर दिए जाने की खबर ऐसे मौके पर आई है, जब ब्रिटिश अखबार ने पाकिस्तान में करीब 20 आतंकियों की टारगेट किलिंग में भारत का हाथ होने का दावा किया है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कह चुके हैं कि अब भारत वह देश नहीं जो अपने दुश्मनों को बिरयानी खिलाए। हम भारत घर में घुसकर मारता है।
