Connect with us

गाजीपुर

हादसे को दावत दे रहा गैबीपुर का खुला कुआं

Published

on

गाजीपुर। जनपद के औड़िहार क्षेत्र के गैबीपुर गांव में सड़क किनारे स्थित एक खुला कुआं स्थानीय लोगों के लिए खतरा बन गया है। ठेकेदार की लापरवाही से सड़क निर्माण के दौरान इस कुएं को खुला छोड़ दिया गया, जो अब हादसों को न्योता दे रहा है।

गांव के निवासी शुभम सिंह, संगम विश्वकर्मा और अन्य लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे स्थित यह गहरा कुआं बेहद खतरनाक है। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के साथ किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है, खासकर अंधेरे में। इसके अलावा, सड़क से गुजरने वाले वाहनों और मवेशियों के गिरने का भी डर है।

ग्रामीणों ने बताया कि कुएं के आसपास कई घर हैं, जिससे खतरा और भी बढ़ जाता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस खुले कुएं को लोहे की जाली से ढक दिया जाए या छिद्रयुक्त ढक्कन लगाकर इसे सुरक्षित बनाया जाए। इससे न केवल हादसे रोके जा सकेंगे, बल्कि बड़े वाहन भी गांव में आसानी से आ-जा सकेंगे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो यह कुआं किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। प्रशासन और संबंधित विभाग से ग्रामीणों ने अपील की है कि जनहित में इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa