वाराणसी
हाईवे पर मृत गाय को कुत्ते कर रहे क्षत-विक्षत, प्रशासन मौन

वाराणसी के आराजी लाइन क्षेत्र अंतर्गत बीरभानपुर में कांवड़िया लेन के पास हाईवे किनारे एक मृत गाय पड़ी है, जिसे आवारा कुत्ते क्षत-विक्षत कर रहे हैं। शव से उठती तेज दुर्गंध ने पूरे क्षेत्र का वातावरण दूषित कर दिया है। यह स्थान कांवर यात्रा मार्ग का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे होकर हर वर्ष लाखों कांवरिए गुजरते हैं।
कल सावन का तीसरा सोमवार है और बड़ी संख्या में शिवभक्त इस मार्ग से गुज़रने वाले हैं। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही की वजह से हाईवे पर पड़ी यह गाय न केवल धार्मिक श्रद्धालुओं के लिए असुविधा का कारण बन रही है, बल्कि संक्रमण और दुर्घटना की भी आशंका बढ़ा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृत गाय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मर गई थी। समाचार लिखे जाने तक न तो नगर निगम और न ही पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची थी।
राजातालाब थाना क्षेत्र में आने वाले इस स्थान पर जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौन हैं। जल्द सफाई और निस्तारण नहीं हुआ तो कांवड़ियों की सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ सकते हैं।