Connect with us

चन्दौली

हाईटेंशन तार से उठी चिंगारी से लगी भीषण आग, एक घर राख; लाखों का नुकसान

Published

on

ईशापुर कला (चंदौली)। विकासखण्ड शहाबगंज के ग्राम ईशापुर कला में बीती रात 11 हजार वोल्टेज के हाईटेंशन तार से उठी चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि सवरू राम पुत्र स्वर्गीय सलगुराम का पूरा घर और मड़ई देखते ही देखते जलकर राख हो गया।

इस अग्निकांड में परिवार की नई इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी, दो चौकी, दो चारपाई, बिस्तर, कपड़े और खाने का सारा अनाज जलकर खाक हो गया। अचानक हुए इस हादसे से परिवार पूरी तरह असहाय हो गया है। बताया गया कि सवरू राम का परिवार पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर है, ऐसे में यह नुकसान उनके लिए असहनीय साबित हुआ है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह घटना बिजली विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है। गांव के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार लंबे समय से जर्जर हालत में हैं। इसकी सूचना कई बार विभाग को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व जिला सचिव समाजवादी पार्टी एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री दिनेश यादव मौके पर पहुँचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और प्रशासन से बिजली विभाग की लापरवाही की जांच कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सामग्री और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए, ताकि वे इस विपत्ति से उबर सकें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page