पूर्वांचल
हाईटेंशन तार युक्त विद्युत पोल गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित
चंदौली। जमालपुर ग्राम सभा के महमदपुर में 11 हजार का तार युक्त विद्युत पोल पिछले सप्ताह आंधी आने से गिर गया था। जिससे पूरे महमदपुर गांव की बिजली आपूर्ति का कार्य पूरी तरह बाधित हो गया है।
जमालपुर ग्राम पंचायत के महमदपुर गांव में ग्रामीणो को बिजली की सप्लाई के लिए गये ग्यारह हजार हाईटेंशन तार से लगा विद्युत पोल 6 दिन पूर्व आयी आंधी से गिर गया था। ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियो को सूचना देने के बाद भी आज तक उक्त विद्युत पोल को दुरुस्त नही किया गया । जिसके कारण 6 दिनों से ग्रामीण उमस भरी गर्मी व अंधेरे जीवन यापन कर रहे है। बिजली न होने से पानी आपूर्ति भी बाधित है जिससे पेयजल के लिये भी गांव में दुश्वारियां बनी हुई है।
गांव के दीनानाथ यादव, सुरेंद्र यादव, कांता यादव, खरपर, रमेश, दुर्गेश, विक्रांत, अजीत, अमित इत्यादि ग्रामीणों ने कहा कि, विद्युत विभग के लोगों को सूचना देने के 6 दिन बाद भी विद्युत पोल को दुरुस्त नही किया गया है। एक तरफ पीने के पानी के लिए परेशानी है, तो दूसरी तरफ बिजली के अभाव में मोबाइल सहित सभी उपकरण शो पीस बना हुआ है। जिसे लेकर हम ग्रामीण बहुत व्यथित हैं।
इस सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अवर अभियंता सुभाष यादव ने कहा कि, उक्त प्रकरण की जानकारी मिली है। अधीनस्थों को मरम्मत कर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जा चुका है।