Connect with us

बलिया

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, विभाग की लापरवाही पर गुस्सा

Published

on

बलिया। बलिया जनपद के दोकटी थाना क्षेत्र के लगन टोला गांव के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुरेमनपुर पुरवा निवासी 40 वर्षीय राजन गुप्ता की उस वक्त मौत हो गई जब वह अपनी किराना दुकान खोलने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रास्ते में अचानक वह एक गिरे हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए।स्थानीय पत्रकार सैयद सेराज अहमद के अनुसार, बुधवार रात से ही ट्रांसफार्मर और 11 हजार वोल्ट का तार सड़क पर लटका हुआ था।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग से कई बार की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार गुरुवार सुबह यह लापरवाही एक जान ले गई।

घटनास्थल पर ही राजन की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी रेखा देवी और तीन बेटियाँ – प्रिया, प्रीति और परी – बेसुध हैं। परिवार ने बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मांग की जा रही है कि विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa