वाराणसी
हाइवे पर LPG टैंकर पलटने से लगी आग
वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के रखौना गांव के पास हाइवे पर एक एलपीजी टैंकर पलटने से आग लग गई। मौके पर अग्निशमन के जवान आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर एडीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी सहित कई थाने की पुलिस बल पहुंच गई ।

टैंकर के ड्राइवर राजेश पाल ने बताया कि मुझे पटना से प्रयागराज जाना था और इस टैंकर में 17 टन गैस भरा हुआ था। टैंकर के सामने अचानक एक कार आ गया जिसे बचाने के चक्कर में टैंकर असंतुलित हो सड़क पर पलट गई और उसमें तुरंत आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया।
Continue Reading