चन्दौली
हाइवे पर नाली निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने काम रोक किया प्रदर्शन

चहनियां (चंदौली)। सिंगहा गांव में कार्यदायी संस्था द्वारा हाइवे निर्माण के दौरान नाली का निर्माण न करने पर ग्रामीणों ने काम रुकवाकर धरना प्रदर्शन किया। सड़क पर धरना से कुछ देर के लिए मार्ग अवरुद्ध हो गया। सड़क पर धरना प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे कार्यदायी संस्था के लोगों द्वारा नाली निर्माण के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।
चंदौली से चहनियां तीरगांवा तक हाइवे का निर्माण कार्य चल रहा है। चहनियां कस्बा से सटा हाइवे किनारे सिंगहा गांव में पचासों की संख्या में घर बनाकर रह रहे हैं। हाइवे निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था के लोग बिना नाली निर्माण कराए ही सड़क पर पिसी करने लगे। जब ग्रामीणों ने कर्मियों से पूछा तो उन्होंने नाली न बनने की बात कही। नाराज ग्रामीणों ने काम रुकवाकर सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गया। कुछ दूर पर कार्य कर रहे कार्यदायी संस्था के लोग पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आश्वासन दिए कि सड़क निर्माण के साथ नाली निर्माण का कार्य भी होगा। तब जाकर ग्रामीण हटे।
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि हाइवे निर्माण के दौरान जब मिट्टी का कार्य चल रहा था तभी हम लोगों ने 20 जून 25 को पीडब्ल्यूडी विभाग के मुख्य अभियंता को नाली बनाने के संदर्भ में पत्रक भी दिया है। हाइवे बन जाने से हम लोगों के घरों का पानी कहां जाएगा। भारी बरसात होने पर सड़क का पानी उल्टा हम लोगों के घरों में घुस जाएगा। यदि नाली का निर्माण नहीं हुआ तो ग्रामीण पुनः चक्का जाम करेंगे।