बलिया
हर बार ऐतिहासिक होगी रामलीला: रसड़ा में व्यापारियों की बैठक में गूंजा विश्वास
प्यारे लाल चौराहा बनेगा जल्द, लगाई जाएगी आदमकद प्रतिमा
रसड़ा (बलिया)। श्रीनाथ बाबा मठ के महामंडलेश्वर स्वामी कौशलेंद्र गिरी और पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी के नेतृत्व में शिवम गली स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।
बैठक में रामलीला मेला और प्यारे लाल चौराहा को लेकर विशेष चर्चा हुई। व्यापारियों ने भरोसे के साथ कहा कि इस बार ही नहीं, हर बार रामलीला मेला ऐतिहासिक होगा।स्वामी कौशलेंद्र गिरी ने कहा कि रामलीला मेला अब श्रीनाथजी मठ परिसर में पूरी गरिमा और व्यवस्था के साथ आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि रामलीला कमेटी में नगर के प्रतिष्ठित बनिया समाज के लोगों को प्रमुखता दी गई है, ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में भव्य आयोजन हो सके। कुछ असामाजिक तत्व पूर्व में मेले की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे थे, लेकिन अब उनके स्थान पर जिम्मेदार लोगों की नई समिति का गठन कर लिया गया है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ लोग, जिनकी वार्षिक आय बंद हो गई है, अब भ्रामक प्रचार और बाहरी लोगों को बुलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन रसड़ा की जनता अब जागरूक है और ऐसे तत्वों को नकार चुकी है।
पूर्व चेयरमैन वशिष्ठ नारायण सोनी ने कहा कि स्वामी कौशलेंद्र गिरी जी के प्रयासों से प्यारे लाल चौराहा निर्माण की स्वीकृति मिल गई है, और वहां स्वर्गीय प्यारे लाल जी की आदमकद प्रतिमा लगाने की भी मांग की जाएगी।
शासन ने व्यापारियों की रोजी-रोटी को ध्यान में रखते हुए हरी झंडी दे दी है और इसका असर जल्द दिखेगा।व्यापार मंडल के जिला महामंत्री इकबाल अंसारी ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व एक निजी बैठक में नाथ बाबा और स्वामी कौशलेंद्र गिरी पर अभद्र टिप्पणियां की गईं, जिसके पीछे कुछ ऐसे चेहरे हैं जिनकी सामाजिक पृष्ठभूमि खुद संदेहास्पद है। जनता ऐसे षड्यंत्रों को समझ चुकी है और वैश्य समाज को ठाकुर और बनिया में बांटने की कोशिशें अब विफल होंगी।
बैठक में मेला मालिक राम प्रसाद जायसवाल, रामलीला कमेटी अध्यक्ष संतोष जायसवाल, महामंत्री निर्मल कुमार पांडेय, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्याम कृष्ण गोयल, वरिष्ठ व्यापारी राधेश्याम वर्मा, इकबाल अंसारी, अंजनी कुमार गुप्ता, अविनाश सोनी समेत बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए। सभी ने मेला को सफल बनाने का संकल्प लिया और एकजुटता से सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाए रखने का आह्वान किया।
