चन्दौली
“हर जरूरतमंद लोगों की सेवा करना समिति का लक्ष्य” :सुशील कुमार शर्मा
सैयदराजा (चंदौली)। नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में नवरात्र के पावन पर्व पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले में निःशुल्क मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई। समिति के अध्यक्ष अंकित जायसवाल ने बताया कि लगातार 4 वर्षों से यह व्यवस्था समिति के माध्यम से की जा रही है जिसमें सैयदराजा मेडिकल एसोसिएशन टीम का बहुत बड़ा सहयोग मिल रहा है।
बताया कि खोवा मंडी के पंडाल, रामलीला मैदान, रेलवे फाटक व पौहारी बाबा के कुटी के पंडाल के पास सभी जगह निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाई गई। मेले में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की आकस्मिक घटना होने पर तात्कालिक उपचार की व्यवस्था दी गई। नेशल इंटर कॉलेज के स्काउट गाइड के बच्चों ने अपनी निःशुल्क सेवा प्रदान की। सभी दुर्गा पूजा पंडाल के अध्यक्षों ने मेडिकल कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया।
सदर चंदौली सीओ और थानाध्यक्ष ने समिति की सराहना करते हुए कहा कि समिति का कार्य बहुत ही सराहनीय है। समिति मेले में आए हुए सभी लोगों को निःशुल्क मेडिकल उपलब्ध करा रही है और साथ-साथ पंडाल में कहीं पर महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए स्काउट गाइड के बच्चों को लगाया गया है।
मेडिकल एसोसिएशन से रत्नेश चौरसिया, सुहेल अतहर, रवि गुप्ता, राहुल कुमार, डॉक्टर सुंदर डॉ. अभिषेक चौरसिया, महेश केसरी, राहुल जायसवाल, अमित कुमार, सुशील शर्मा, सतीश चौरसिया, आजाद अग्रहरी, पारस मौर्य, गोमसी मोदनवाल, आदित्य केसरी, उत्कर्ष जायसवाल, संतोष जायसवाल, विकास व अर्पित चौरसिया, रजत वर्मा, गोलू केशरी व स्काउट गाइड के 37 बच्चों की उपस्थिति रही।
