वाराणसी
हर घर नल योजना का जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया शुभारंभ
वर्ष 2024 तक उत्तर प्रदेश के सभी गांव के घरों तक पहुंचेगा शुद्ध जल
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रविवार को आराजी लाईन विकास खंड के ग्राम पंचायत परमपुर पहुंचे जहां हर घर नल योजना का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद प्रशिक्षित महिलाओं एवं कर्मियों से संवाद किया। साथ ही योजना द्वारा गांव में घर घर पहुंचाई गई पाइप लाइन के मेंटेनेंस कर्मियों तथा पंप संचालन के लिए तकनीकी कर्मियों से भी संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही उन्होंने बैठकर ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री के 109 वे संस्करण मन की बात को भी सुना।
इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि, देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने लिए नहीं जीते हैं वे गरीबों के उत्थान के लिए जीते हैं। प्रधानमंत्री का सपना था कि हर घर जल नल योजना के तहत हर घरों तक नल की टोटी पहुंचे और गरीबों तक शुद्ध जल पहुंच सके जिससे वह स्वस्थ रहें आज वह सपना साकार हो रहा है। वर्ष 2024 तक उत्तर प्रदेश के प्रत्येक घरों में हर घर जल नल योजना के तहत नल की टोटी पहुंच जायेगी।
वहीं इस दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण राजीव कुमार ने बताया कि उक्त गांव में 568 परिवार को लाभान्वित किया जाना है जिसमें 278 परिवार को योजना का लाभ मिल चुका है। बाकी परिवार के घर तक पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है वही लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे सड़क से समस्या हो रही है विभाग द्वारा पुलिया डालने के उपरांत बचे हुए परिवार को इस योजना से जोड़ दिया जायेगा।