Connect with us

मिर्ज़ापुर

हर्षोल्लास से मनायी गयी प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापद्मनंद की जयंती

Published

on

मिर्जापुर। सदर तहसील चौराहा स्थित एनी बेसेंट पब्लिक स्कूल में चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर आल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश इकाई विंध्याचल मण्डल द्वारा प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापद्मनंद जी की जयंती बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सोहन लाल श्रीमाली, राज्यमंत्री, उपाध्यक्ष  पिछड़ा वर्ग आयोग, उत्तर प्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भूमिका रामशील शर्मा, एडवोकेट, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रयागराज उच्च न्यायालय ने निभाई।

कार्यक्रम की शुरुआत महापद्मनंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें राजपाल सिंह, मण्डल प्रभारी – बामसेफ, विंध्याचल मण्डल एवं रघुनाथ प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय संरक्षक ने विशेष सहयोग किया।

Advertisement

प्रयागराज से आए सुप्रसिद्ध गायक संजय शर्मा और विंध्याचल के प्रदीप वर्मा ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। इसके अलावा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया।

इस अवसर पर रविशंकर शर्मा नन्द, मण्डल अध्यक्ष; डॉ. नन्दलाल, जिलाध्यक्ष भदोही; लल्लू प्रसाद एडवोकेट, जिलाध्यक्ष मीरजापुर; एवं संतोष शर्मा, जिलाध्यक्ष सोनभद्र ने सम्राट महापद्मनंद के ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए समुदाय के अधिकारों और जागरूकता पर जोर दिया।

राज्यमंत्री सोहनलाल श्रीमाली को माँ विंध्यवासिनी देवी का चित्र भेंट किया गया। साथ ही केदारनाथ सविता ने संस्था की द्वैमासिक पत्रिकाएं ‘नन्दयुग’ और ‘नन्ददीप’ की प्रतियां भेंट कीं।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रामशील शर्मा और राष्ट्रीय संरक्षक रघुनाथ प्रसाद शर्मा द्वारा राज्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें ‘नन्द’ टाइटिल को पिछड़ी जातियों में नाई, सेन, सविता, श्रीवास जैसे टाइटिलों के समान सरकारी मान्यता देने की मांग की गई।

Advertisement

अपने संबोधन में माननीय श्रीमाली जी ने सभी आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि समाज की यह मांग अत्यंत महत्वपूर्ण है और इस पर सकारात्मक विचार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समाज में जागरूकता बढ़ती है और यह सिलसिला लगातार जारी रहना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लल्लू प्रसाद एडवोकेट ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी घनश्याम दास शर्मा एडवोकेट ने निभाई। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नन्दलाल, जिलाध्यक्ष भदोही द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस भव्य आयोजन में अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही जिनमें प्रमुख रूप से जमुना प्रसाद यादव (पूर्व सदस्य, जिला पंचायत), मुन्नू शर्मा (जिला कार्यालय मंत्री), मोहनलाल यादव, रविशंकर शर्मा, कृष्ण मुरारी शर्मा, दधिबल शर्मा, अशोक कुमार सविता, सुभाषचंद्र सर्वहारा, श्रीनाथ प्रजापति, राम सनेही, राम सूचित शर्मा, एवं डॉ. विजय कुमार शर्मा शामिल थे।

कार्यक्रम का समापन समाजिक एकता, जागरूकता एवं सम्राट महापद्मनंद जी के आदर्शों को अपनाने की अपील के साथ हुआ।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page