वाराणसी
हरे कृष्ण ज्वेलर्स में किसना डायमंड ज्वेलरी की शुरू हुई 15 दिवसीय एग्जीबिशन
वाराणसी। वाराणसी के प्रतिष्ठित ज्वेलरी व्यापारी श्री हरे कृष्ण ज्वेलर्स के अर्दली बाजार शोरूम पर आज किसना डायमंड कि 15 दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ भव्य शुभारंभ यह प्रदर्शनी 31 जुलाई से शुरू होकर 14 अगस्त तक चलेगी इस प्रदर्शनी को लेकर ग्राहकों में हीरे की खरीदारी को लेकर खूब उत्साह दिख रहा है प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि राहुल सिंह सचिव संत अतुल आनंद कालेज के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
वाराणसी में अब तक का यह सबसे बड़ा डायमंड ज्वेलरी एग्जीबिशन है जहां हर खरीद पर एक उपवन लकी ड्रा दिया जाएगा जिसमें ग्राहकों के लिए 35 उपहार रहेंगे किसना डायमंड रिंग की रेंज ₹5200 से शुरू है कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसना डायमंड के मैनेजर कमल नारायण सिंह आशीष खरे वहीं हरे कृष्ण ज्वेलर्स से संतोष अग्रवाल चेतन अग्रवाल रौनक गोयल एवं सभी सम्मानित ग्राहक बंधु उपस्थित रहे।