वाराणसी
हरिश्चंद्र महाविद्यालय मे समाजवादी छात्र सभा का कब्जा*
रिपोर्ट प्रदीप कुमार
वाराणसी ।श्री हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे छात्र संघ चुनाव मे इस बार भी समाजवादी छात्र सभा ने परचम लहराया। अध्यक्ष पद हेतू दो प्रत्याशी मैदान मे थे अभिषेक चौधरी छात्र सभा का उम्मीदवार घोषित था एवं सौरभ यादव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से चुनाव मैदान मे था। सौरभ यादव पूर्व मे समाजवादी छात्र सभा के पैनल तले विघालय परिसर मे प्रचार प्रसार करता रहा मगर अंतिम समय मे वह पाला बदल कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मे चला गया था जिससे कई सपा के पुराने छात्र नेता भी अंदर से प्रचार प्रसार करते रहे मगर सपा संगठन एवं पुराने छात्र नेताओ के रणनीतिकारो ने मोर्चा संभालते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के खेमे मे मायूसी छा गई अंतिम समय मे सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने छात्र सभा का पैनल घोषित किया था सपा महानगर संगठन ने पुराने रणनीतिकारो के बीच छात्र नेताओ को एक दिन पूर्व सभी को एक साथ बैठाकर रणनीति बनाई जो जीत मे तब्दील हुई। अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के पिता अजय चौधरी एडवोकेट सपा महानगर संगठन मे उत्तरी विधान सभा अध्यक्ष है एवं पेशे से अधिवक्ता भी है। अध्यक्ष पद पर अभिषेक चौधरी एवं उपाध्यक्ष पीयूष यादव महामंत्री सर्वेश तिवारी एवं पुस्तकालय मंत्री पद पर पंकज सिंह ने जीत दर्ज किया। सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने सभी छात्र संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारीयो को बधाई दिया।