वाराणसी
हरहुआ में तीन अवैध डुप्लेक्स सहित एक ऑफिस सील

वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने हरहुआ चौकी के पास अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। जोन-1 के अधिकारियों ने मौजा-मंशापुर में बिना मानचित्र स्वीकृति के बने लगभग 700 वर्गमीटर क्षेत्रफल में तीन डुप्लेक्स और एक ऑफिस को सील कर दिया।
जांच में सामने आया कि निर्माणकर्ता फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रील के जरिए इन डुप्लेक्स का झूठा प्रचार कर रहे थे। वे यह दावा कर रहे थे कि परियोजना वाराणसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत और रेरा में पंजीकृत है। जबकि विकास प्राधिकरण और रेरा अधिकारियों की जांच में पाया गया कि मानचित्र स्वीकृत नहीं था।
इसके बाद जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा और अवर अभियंता रोहित कुमार की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। सीलिंग के बाद भवन को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया।
वीडीए ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया या अन्य किसी माध्यम से अवैध निर्माण का प्रचार और बिक्री पूर्णतः प्रतिबंधित है। उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के किसी भी निर्माण कार्य की शुरुआत न करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।