Connect with us

वाराणसी

हरहुआ पीएचसी पर लगा वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर

Published

on

560 लोगों को मिला स्वास्थ्य लाभ
वाराणसी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी के निर्देशन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरहुआ पर मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर लगाया गया । शिविर का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष सिंह ने किया।
प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों की टीम ने 560 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की । इसमें 42 मानसिक रोगियों की स्क्रीनिंग कर परामर्श दिया गया । 12 गर्भवती को टीडी का टीका, 18 बच्चों का नियमित टीका, 112 ब्लड प्रेशर सहित सामान्य बीमारियों के 255 मरीजों को सेवाएँ दी गईं। इसके साथ ही आयुष्मान गोल्डन कार्ड, प्रसव पूर्व जांच, कुष्ठ रोग, क्षय रोग के साथ परिवार कल्याण व एचआईवी-एड्स परामर्श सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं। इस मौके पर डॉ राजकुमार, डॉ मनु चतुर्वेदी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश गुप्ता, मनोचिकित्सक डॉ रविंद्र कुशवाहा, नैदानिक मनोवैज्ञानिक डॉ रविंद्र यादव, बीपीएम बसंतलाल श्रीवास्तव, प्रदीप, पंकज सहित सीएचओ, एएनएम व आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa