खेल
हरमनप्रीत और स्मृति के तूफानी बल्लेबाजी ने श्रीलंका को किया ढेर
भारत और श्रीलंका के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 12वां मुकाबला बुधवार को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 82 रनों से जीत हासिल की और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 90 रनों पर ढेर हो गई।

हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना ने खेली अर्धशतकीय पारियां
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 172 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए, जबकि उपकप्तान स्मृति मंधाना ने 38 गेंदों में 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ओपनर शेफाली वर्मा ने भी 40 गेंदों में 43 रन जोड़े। मैच में हरमन और मंधाना ने एक-एक छक्का लगाया, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 16 और ऋचा घोष ने 6 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अट्टापट्टू और अमा कंचना ने एक-एक विकेट लिया।
