वाराणसी
हमें बस पूर्वांचल का सपोर्ट और प्यार चाहिए : मनोज तिवारी
बुधवार को वाराणसी के कैंटोनमेंट स्थित अमाया होटल में सीसीएल( सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग) प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, पाखी हेगड़े, मनोज तिवारी और खेसारी लाल यादव मौजूद रहें। इस दौरान सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग सीजन 10 के लिए भोजपुरी दबंग के जर्सी का अनावरण किया गया। इस मौके पर टीम के कप्तान मनोज तिवारी मौजूद रहे। इस बार भोजपुरी दबंग को भारत राइजिंग प्रमोट करेगी। कार्यक्रम के दौरान भारत राइजिंग के निदेशक कनिष्क शील सहित विभिन्न लोग शामिल हुए। सीसीएल इस बार 23 फरवरी 2024 से शारजाह में शुरू हो रहा है।
भोजपुरी दबंग और भारत राइजिंग के साथ को लेकर कप्तान मनोज तिवारी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि, सीसीएल के इस सफर में हमसफ़र बनने के लिए हम भारत राइजिंग के शुक्रगुजार हैं। इस बार हम सीसीएल के 10 वें सीजन में भोजपुरी दबंग के लिए एक नया भविष्य देख रहे हैं। पिछली बार हम फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे लेकिन इस बार हमारी टीम फाइनल जीतेगी।

मनोज तिवारी ने आगे कहा कि, हम सिर्फ यह बताना चाहते हैं कि हमें पूर्वांचल का सपोर्ट और प्यार चाहिए। यह मैच फिजिकल भी दिखाया जाएगा और जिओ सिनेमा पर दिखाया जाएगा। इस बार हमारी टीम सभी टीमों को पराजित करके फाइनल में जीतेगी। उम्मीद करता हूं कि नई फ्रेंचाइजी के साथ इस बार सीसीएल में हम नया कीर्तिमान स्थापित करें। इस साल हम नए ऑनर, नई सोच और ऊर्जा के साथ एक बेहतर स्थान पर जाना चाहते हैं।
इसके अलावा बिहार के युवाओं को जोड़कर इसी टूर्नामेंट के पैसों से बनारस में बड़ा मैच आयोजित कराया जायेगा। आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में महिलाओं का भी मैच टूर्नामेंट होगा।
