पूर्वांचल
हमारा सौभाग्य है कि हमने राम युग में जन्म लिया है : डॉ धनंजय सिंह
चंदौली। श्री राम के अयोध्या में मंदिर बन जाने से देश के तमाम सनातनी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस खुशी के मौके पर चंदौली जिले में स्थित डॉक्टर आरडी मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ. धनंजय सिंह ने जयदेश न्यूज़ से बातचीत करते हुए बताया कि, आज अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे विश्व में खुशी की लहर व्याप्त है। अयोध्या के अलावा काशी और मथुरा के लोगों में भी उल्लास एवं उमंग की भावना जगी हुई है।

इस अवसर पर आज हमने अपने हॉस्पिटल में सहयोगी डॉक्टरों तथा समस्त स्टाफ के साथ प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना किया। मंदिर बनने का श्रेय मुख्य रूप से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। हमारी आने वाली पीढ़ी सदियों तक इन्हें याद रखेगी। मैं बहुत जल्द अपने परिवार के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाऊंगा तथा भारत एवं चंदौली जिले के समस्त नागरिकों के स्वास्थ्य हेतु कामना भी करूंगा। अयोध्या में श्री राम के मंदिर बन जाने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे संपूर्ण भारत राममय हो गया है।
