वाराणसी
हमारा सारा तप और चिंतन राष्ट्र के लिए होना चाहिए- प्रेमभूषण जी महाराज
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| हम रामजी के रामजी हमारे हैं सेवा ट्रस्ट परिवार द्वारा नेहिया(रौनाबारी)मंगारी वाराणसी में 29अप्रैल 2022 से 7 मई तक नित्य सायं 5 बजे से 7 बजे तक पूज्यश्री प्रेमभूषण जी महाराज के व्यासत्व मेंआयोजित श्रीराकथा में ..
लोभ को पाप का मूल बतलाते हुए पूज्यश्री ने कहा कि, इसे पूर्णरूप से छोड़ा भी नही जा सकता है।श्रीअवध में प्रभु का जन्म होने के कारण पूज्यश्री ने इसे आनंद स्थली बतलाते हुए राम जी के अंशों सहित प्राकट्य महोत्सव का वर्णन करते हुए घर-घर आनंद छायो अयोध्यानगरी में…और आयी बहार हँसते-हँसते आया साँवला सरकार हँसते-हँसते की सुमधुर प्रस्तुति से जीवंत दर्शन करा दिए।जीवन में हमारे संबंध की लिखापढ़ी ना हो किन्तु मानसिक स्तर पर हमारे संबंध जरूर एकनिष्ठ हो।अक्षयतृतीया पर जल और अन्नदान को श्रेष्ठ बतलाते हुए पूज्यश्री ने कहा कि, रक्तसंबंधो में दी गयी वस्तु दान नही बल्कि भेंट होती है अतः सद्कर्मो को करते समय चालाकी ना करें, और जब भी दान करें अपनों को नही दूसरों को जो भगवत सेवा में लगे हों।उत्सवों में डी. जे. का बजना स्वास्थ्य और संस्कृति के लिए घातक है इसे बंद करने का आवाहन करते हुए पढ़े-लिखे लोगों को इसको प्रोत्साहित करने का दोषी बतलाया।
○ भरत जी के त्याग प्रसंग का उदाहरण देते हुए सुंदर सिद्धांत निरोपित करते हुए पूज्यश्री ने कहा कि पराई सम्पत्ति बहुत दुखदायी होती है अतः ऐसी सम्पत्ति लेने से सदैव बचना चाहिए।पूज्यश्री ने विद्यार्थियो को सचेत करते हुए कहा कि सफलता उनके तप पर आश्रित होती है अतः उन्हें एकनिष्टभाव से अध्ययन करना चाहिए।पूज्यश्री ने राष्ट्रधर्म को श्रेष्ठ बतलाते हुए कहा कि हमारा सारा तप और चिंतन सर्वप्रथम देश के लिए होना चाहिए। वामपंथियों को हमारे गौरवशाली इतिहास को कलंकित करने का दोषी बतलाते हुए पूज्यश्री ने इसको बदलना आवश्यक बतलाया।देश में राजनीतिक रैलियां देश युवाओं को दिग्भ्रमित करती हैं अतः इसे पूर्णरूप से प्रतिबंधित करना चाहिए।पूज्यश्री ने कहा कि चुनाव मे मोबाइल द्वारा मताधिकार की व्यवस्था होने से देश का हित होगा।
कथा श्रवण करने वाले सौभाग्यशालियों में उमड़े जनसमूह के साथ-साथ मुख्यजमान के रूप में सपरिवार राजेश मिश्रा, दिनेश प्रताप सिंह,आशीष कुमार, सिंह,निर्भय सिंह एव अमन सिंह आदि महानुभाव रहे।